राउ (तहसील महू ) भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत एक नगर परिषद है।
इंदौर और पिथमपुर से इसकी नजदीकी (इंदौर क्षेत्र का औद्योगिक क्षेत्र) के कारण राउ इंदौर के एक उपनगर के रूप में बढ़ रहा है। इंदौर और पिथमपुर में काम करने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या के लिये राउ एक सस्ता आवास स्थल है।
राउ यहाँ खुलने वाले शैक्षणिक संस्थानों एवं थीम्ड रेस्तरां जैसे नखराली ढ़ाणी, उमिया धाम मंदिर और आई.आई.एम के लिये प्रशिद्ध है।
राउ मघ्यप्रदेश राज्य के इंदौर जिले में स्थित है। जिले का नाम इंदौर शहर के नाम से ही है जो कि इसका प्रशासनिक मुख्यालय भी है। यह जिला इंदौर विभाग का हिस्सा है।
वर्ष 2011 के आकंड़ो के अनुसार इंदौर मघ्यप्रदेश राज्य का सबसे घनी आबादी वाला जिला है।
इंदौर जिला उत्तर में उज्जैन जिले से, पूर्व में देवास जिले से, दक्षिण में खरगोन (पश्चिमी नीमाण) जिले से, एवं पश्चिम में धार जिले से घिरा हुआ है।
इंदौर जिला तहसीलों से मिलकर बना हैः मानपुर, सांवेर, इंदौर, महू एवं हातोद। जिलें में ब्लाकों की संख्या भी पांच ही है । जिले में कुल 335 पंचायत और 649 गाँव और 4 ब्लाक हैं।
इंदौर शहर जिले का प्रशासनिक केन्द्र एवं मुख्य शहर है। महू इंदौर जिले में एक महत्वपूर्ण छावनी क्षेत्र है। इंदौर जिले के अन्य महत्वपूर्ण नगर हैं राउ और सांवेर।
राउ 22°38′5″N अक्षांस और 75°48′41″E देशास पर इंदौर शहर से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित है। पिथमपुर औद्योगिक क्षेत्र इसके उत्तर पूर्व में लगभग 10 किमी दूर स्थित है।
सड़क संपर्क:- राउ आगरा मुंबई रोड (पुराना NH3) पर स्थित है, जो कि दक्षिण में इंदौर और पश्चिम में मुंबई से मिलती है। पिथमपुर से मुख्य इंदौर को जोड़ने वाली सड़क राउ से होकर NH3 के द्वारा पिथमपुर को जाती है, एवं यह देश की पहली टोल सड़कों में से एक है।
रेल संपर्क:- राउ भारत की सबसे लंबी और चालू मीटरगाँज रेल लाईन रतलाम-अकोला पर स्थित है। यहाँ दिन भर यात्री रेल सेवा उपलब्ध है, जो राउ को इंदौर, रतलाम, महू, खण्डवा, अकोला और उज्जैन स्टेशन से जोड़ती है। सबसे नजदीकी एअरपोर्ट इंदौर में (देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एअरपोर्ट) है, जो कि राउ से लगभग 13 किमी दूर है। भारतीय रेल की परियोजना यूनीगेज के तहत इस रेल लाइन को एक मानक ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया जा रहा है। इस सेक्शन पर माल का आवागमन कम है।
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ब्रॉडगेज और मीटर गाँज लाइन की सुविधा वाला इंदौर रेलवे जंक्शन है, जो राउ से 18 किमी दूर है। इंदौर एक प्रमुख टर्मिनस हैं जहाँ से लगभग देश के सारे प्रमुख नगरों हेतु सतत दैनिक संपर्क उपलब्ध है।
वायु संपर्क:- सबसे नजदीकी एअरपोर्ट इंदौर में (देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एअरपोर्ट) है, जो कि राउ से लगभग 13 किमी दूर है । इंदौर एअरपोर्ट से विभिन्न राष्ट्रीय वाहकों द्वारा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, बेंगलौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रायपुर, जयपुर, शारजहाँ, कुआलालमपुर को कईं दैनिक उड़ानें उपलब्ध हैं।